मुरुगप्पा समूह ने तीन पहियों वाले इलेक्ट्रिक वाहन बाजार में प्रवेश करने के लिए Montra Electric 3W auto को बाजार में लॉन्च किया ।
चेन्नई में, कंपनी ने अपना पहला इलेक्ट्रिक थ्री - व्हीलर वाहन, मॉन्ट्रा इलेक्ट्रिक 3W लोगों के सामने पेश किया।
दोस्तों Montra Electric 3W इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर का डिजाइन थोडा यूनिक और अलग लगता है।
एक बार चार्ज करने पर यह Montra Electric 3W 197 km तक चलती है।
इस थ्री व्हीलर में तीन वेरिएंट आते हैं पहला सॉफ्ट टॉप, दूसरा हार्ड टॉप और तीसरा लॉन्ग रेंज ।
दोस्तों आप को बता दे की Montra Electric 3W में 60Nm का टॉर्क और इसकी टॉप स्पीड 55km तक जाती है।
दोस्तों अब हम Montra Electric 3W कीमत के बारे में बात करते है।
इसमें तीन वेरिएंट आते हैं जिसमें पहला है सॉफ्ट टॉप जिसकी कीमत 3.02 लाख रुपये है।
दूसरा वेरिएंट हार्ड टॉप जिसकी कीमत 3.10 लाख रुपये है और तीसरे वेरिएंट लॉन्ग रेंज 3.43 लाख रुपये है।
अगली स्टोरी पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें
यहां क्लिक करें