दोस्तों आपको बता दें कि देशभर में , 14,500 PM Shree schools का निर्माण राष्ट्रीय सरकार द्वारा किया जाएगा ।
शिक्षक दिवस, 5 सितंबर 2022 को, प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने देशभर में PM Shree schools बनाने की बात कहीं थी ।
दोस्तों हमारे PM मोदी जी ने कहा था 14500 PM Shree schools बनाए जाएंगे और उनमें सुधार किया जाएगा ।
मोदी के ट्वीट के मुताबिक स्कूल के ढांचे को भी आधुनिक किया जाएगा । इन्हें आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर के हिसाब से डिजाइन किया जाएगा ।
दोस्तों PM Shree schools के लिए बनाएं जा रही कंप्यूटर लैब और प्रयोगशालाओं में आधुनिक तकनीक का उपयोग किया जाएगा।
दोस्तों PM Shree schools में कक्षा 3 से 12 तक के छात्रों को शिक्षा प्रदान की जाएगी ।
20 लाख से अधिक छात्र PM Shree schools में एक साथ एक समय पढ़ सकेंगे।
दोस्तों न केवल शिक्षा के मामले में बल्कि खेल के सुविधाओं के मामले में भी ये स्कूल शीर्ष पर होंगे ।
पीएम श्री स्कूलों में एक ऐसा पाठ्यक्रम होगा जो बच्चों को जैविक जीवन शैली जीने के लिए प्रोत्साहित करेगा।
अगली स्टोरी पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें
यहां क्लिक करें